What is Digital Marketing in Hindi
क्या आपको मालूम है इस वक़्त पूरी दुनिया Digital हो रही है . ऐसे में यदि आप What is Digital Marketing in Hindi क्या है के बारे में नहीं जानते है तो शायद आप इस दुनिया की असली खूबियों से वाकिफ नहीं है
मैं ये इसलिए बोल रहा हु क्यूंकि हमें अपने इस ऑनलाइन दुनिया के साथ साथ चलना है नहीं तो हम बहुत पीछे रह जायेंगे. और ये बात हमरे business में भी लागु होती है
वो दिन चले गए जब लोग घर घर जाकर अपने चीज़ों के बारे में बताते थे और उसका प्रचार प्रसार करते थे जिसे हम Traditional Marketing बोलते है, इस प्रकार की strategy आज के दोर पर चल पाना बूत ही ज्यादा मुस्किल है
क्यूंकि इससे समय और धन की बहुत बर्बादी होती है और इतने कम समय में इतने लोगों तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन सा है
इसीलिए आज में आप लोगों को What is Digital Marketing in Hindi के बारे में विस्तार में बताउगा जिससे की आपको भी इस नए तरीके Digital Marketing के बारे में पता चले. चलिए फिर सुरुे करते हैं ये डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और ये किस तरीके से कम करता है
Digital Marketing क्या है
Digital Marketing दो शब्दों से मिल कर बना है Digital और Marketing, यहाँ पर Digital का अर्थ है Internet और Marketing विज्ञापन से है
हमारे कहने का ामतलब कौम्पनिसे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा करती है, जो की ट्रेडिशनल तरीके से काफी अलग होती है
यहाँ Digital Marketers को अलग अलग marketing Techniques campaigns तैयार करके उसे किसी Company के Product को sell करना होता है इस में experiment करना होता है
इन digital campaigns को करने के लिए वो mobile messages, mobile apps, podcasts, electronic mail और radio channels जैसे दुसरे digital माध्यम का इस्तमाल करते हैं.
तो मेरे कहने का ये मतलब है की ये Digital Marketing एक बड़े अंतरिक्ष में हज़ारो तारामंडल के सामान है जिसके भीतर डिजिटल मार्केटर की सारी online efforts लग जाती है
इस Digital Business में मुख्य रूप से Google Search, Social Media, और बहुत से ऑनलाइन प्लेट फॉर्म जो इस्तमाल होता है
सच्चाई यह है की पहले के समय के मुकाबले आजकल लोग सबसे ज्यादा समय online ही व्यतीत करते हैं. इसीलिए अभी का business model भी काफी हद तक बदल गया है
इसलिए अब Offline Marketing का लोग ज्यादा इस्तमाल नहीं कर रहे है बल्कि अब Online Marketing ज्यादा गुनी सिद्ध हो रहा है अब तो Marketing का सही माईने ये है की
सही Audience से सही जगह में और सही समय में Connect करना ही इसका उचित मतलब है. इसलिए आपको ये सोचना होगा की आप इन लोगों से कहाँ मिल सकते हैं जिससे आप अपना business बढ़ा सकते हैं. और इसका जवाब है ऑनलाइन
आजकल Consumers केवल Company की बातें ही नहीं सुन रहे हैं बल्कि वो खुद भी अच्छे और बुरे की पहचान कर रहे हैं और दूसरों से भी information collect कर रहे हैं
अब बात आती है की आखिर ये Digital Marketing इतना जरुरी क्यूँ है. तो में आपको ये बात बता दू की आजकल की ये Digital Media की दुनिया इतनी ज्यादा फ़ैल चुकी है की आज सभी के समय में सबके पास information के बहुत से source हैं
वो किसी भी समय और किसी भी जगह में कोई भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं. अब वो दिन दूर नहीं जब वो Text Messages पर निर्भर रहते थे और वो वही चीज़ देख पाते थे जिनके बारे में उन्हें marketers जानकारी देता था
जैसे की ये Digital media बढ़ते जा रहा है और इसमें और ज्यादा entertainment, news, shopping और Social Interaction हो रहे हैं.
आजकल वो किसी ऐसे Brand पर trust करते हैं जो की trust करने के लायक है, कम्पनीज भी आज कल उनकी जरूरतों को समझती, और उन्हें उनके जरुरत के हिसाब से चीज़ें धिकाती है जो की वो बाद में खरीद सके
उन्हें फालतू की show बाजी से कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्हें ऐसे Brand चाहिए जिन्हें वो विस्वास कर सके, और जो उनके उम्मीदों पर खरा उतरे
यहाँ पर हम Digital Marketing के कुछ ऐसे Strategies & Techniques के बारे में जानेंगे जिन्हें आप शायद जानते भी हों.
Digital Marketing के Assets
किसी दुसरे offline marketing तरीकों के मुकाबले digital marketing से marketers real-time में accurate results देख सकते हैं. अगर आपने कभी किसी अख़बार में advertise करी है तब तो आपको ये जरुर पता होगा
की ये कह पाना कितना मुस्किल है की कितने लोगों ने वाकई आपके advertisement को देखा है. ये जान पाना भी मुमकिन नहीं है. वहीँ digital marketing में ये काम बड़ी आसानी से और सही तरीके से किया जा सकता है यहाँ मैं आप लोगों को कुछ ऐसे ही उदहारण देकर समझाने की कोशिश करूँगा
Digital Marketing के मदद से ये सही रूप में जानना बिलकुल ही आसान है की कितने लोगों ने आपके दिए हुए ads को देखा है, इस काम में हम कोई digital analytics software का इस्तमाल कर सकते हैं.
इससे आप ये भी जान सकते हैं की किस Source से आपके website में सबसे ज्यादा traffic आते हैं और आप उसके अनुसार काम कर सकते हैं.
Content Performance और Lead Generation
यहाँ आप ये सोच सकते हैं अगर आपने कोई product brochure बनाया है और उसे लोगों के letter boxes में भेजा है.
तो यहाँ आपको वही दिक्कत और एक बार आएगी की आपको ये पता ही नहीं चलेगा की कितने लोगों ने आपके इस product brochure को खोल के देखा है और कितनों ने नहीं.
यहाँ यदि एक website में आपका एक Broucher होता तब आप ये आसानी से देख सकते हैं की कितने लोगों ने आपके Broucher को खोला और पढ़ा. यहाँ आप इस सभी चीज़ों के बारे में अच्छी तरीके से जान सकते हैं
इससे
Attribution Modeling
ये एक बहुत ही शानदार और effective तरीका है जिसमें की आपको सही tools और technology का इस्तमाल करना पड़ता है जिससे आप अपने customers के सभी actions को trace कर सकते हैं
इसे हम attribut modelling इसलिए कहते हैं क्यूंकि ये हमें allow करता है ये जानने लिए की मेह्जुदा trend क्या है, किस तरीके से लोग कोई product को research कर रहे हैं.
इससे आप ये जान सकते हैं की कोन सी area में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और क्यूँ. इससे आपकी sales भी काफी हद तक बढ़ जाएँगी
यहाँ पर हम कुछ Digital Marketing के तरीको के बारे में बात करेंगे.
जी हाँ, Digital marketing किसी भी business में और किसी भी industry में काम करता है. चाहे आपकी company कुछ भी sell कर रही हो, digital marketing के मदद से आप अपने Costumer को समझ सकते हैं, उनकी जरूरतों को समझ सकते हैं और finally उनके जरुरत अनुसार Online Content तैयार कर सकते हैं.
इसी कारण B2C companies के लिए channels जैसे की Instagram और Pinterest ज्यादा valuable हैं business-focused platforms LinkedIn की तुलना में.
आप किस प्रकार के content बनायेंगे ये आपके audience की जरूरतों के ऊपर निर्भर करता है की उन्हें अलग अलग stages में किस प्रकार की जरुरत होती है. आपको आपके audience के goals और challenges को समझना होगा की वो किस तरह से आपके business से सम्पर्कित हैं. आपका ये लक्ष्य होना चाहिए की basic level में आपकी online content उनको उनके Challenges को पार करने में मदद करनी चाहिए.
यहाँ में आप लोगों को कुछ जरुरी चीज़ों के बारे में बताना चाहता हूँ जिससे आपको किसी खरीदार की मानसिकता के बारे में पता चल सके. यहाँ में आप लोगों को कुछ stages के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है.
मैंने आप लोगों को डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What is Digital Marketing in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ के आप लोगो को डिजिटल मार्केटिंग क्या है बहुत अच्छे से समझ आगे होगा।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत
मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts दिक्कत का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Digital Marketing क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले
TamilRockers 2021 Movies Download : अगर आप चाहते है की आपको TamilRockers movies Download करने…
आज में आपके सामने एक ऐसा टॉपिक लेके आया हु How to make money online…
ATM Ka Full Form क्या है? ATM आज के इस युग में सबसे जयदा प्रचलित…
Full Form OF PS | पी एस का फुल फॉर्म हिन्दी आज हम बात करेंगे…
GSM Full Form in Hindi जीएसएम क्या होता है जी एस एम का पूरा…
CEO Full Form in Hindi – सीईओ की फुल फॉर्म क्या होती हैं हेलो फ्रेंड…