PNR Full Form
दोस्तों आज हम जानेगे PNR Full Form आखिर PNR क्या होता है इसका क्या महात्व है पीएनआर नंबर क्या होता है और रेलवे टिकट की क्या आवश्यकता होती है दोस्तों PNR Full Form क्या होता है
PNR Full Form फॉर्म क्या है, रिजर्वेशन टिकट पर यह कहां लिखा होता है, पीएनआर स्टेटस को आप किस किस तरह से चेक कर सकते हैं, सभी की पूरी जानकारी देंगे
भारतीय रेल या इंडियन रेलवेज एशिया का दूसरा व एकल स्वामित्व वाला विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है भारत में पहली रेल मुंबई से थाने के बीच चलाई गई थी जिसके द्वारा लगभग 34 किलोमीटर का सफर तय किया गया था
PNR Full Form होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जी हां पैसेंजर नेम रिकॉर्ड इसे हिंदी में आप कह सकते हो यात्री का नाम रिकॉर्ड यात्री का नाम रिकॉर्ड पीएनआर नंबर रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर ऊपर बाएं तरफ लिखा होता है यह 10 अंकों वाला नंबर होता है
पीएनआर नंबर में आपकी यात्रा व यात्रियों की पूरी डिटेल छुपी रहती है पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए आप इंडियन Railway की वेबसाइट पर जा सकते हैं या मोबाइल s.m.s. द्वारा भी आप पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं
पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जैसा कि नाम से पता चलता है कि इसमें पैसेंजर की डिटेल होती हैं दोस्तों यह एक 10 डिजिट का यूनिकोड होता है जिसमें हर डिजिट का अलग मतलब होता है
दोस्तों मैं आज 10 डिजिट का मतलब बताऊंगा और PNR नंबर की जरूरत क्या है यह क्यों टिकट पर प्रिंट होता है इसका मतलब बताऊंगा मोस्टली PNR नंबर का किसी भी टिकट को ट्रैक करने के लिए किया जाता है उसकी डिटेल से उसका नेम उसकी डिटेल को नंबर क्या है क्या है और पेमेंट मूड क्या है
ये हर उस व्यक्ती को दिया जाता है जो किसी भी ट्रेन में चाहे कहीं की भी ट्रेन जा रही हो उसमे अपना सीट रिज़र्व करवाता है यहाँ पर उस व्यक्ती को एक PNR NO दिया जाता है हर TICKET हर व्यक्ती को एक यूनिक PNR NO दिया जाता है ये PNR NO 10 डिजिट का होता है जो की आपके TICKET पर होता है अब मै आपको बताता ये PNR NO जरुरी क्यू होता है अगर आपके पास आपका PNR NO है तो अपने PNR NO को इन्टरनेट से सब पता लग जाएगा और साथ ही में ये भी पता लगा लेंगे कि आप सीट का नंबर है वह कौनसी सीट है कौन से डब्बे में है PNR NO डाल कर आपको यह सब पता लग जाएगा
PNR NUMBER के ये फायदा होता है की मन लीजिये आपका टिकेट खो गया है PNR Full Status और आपको अपना PNR NUMBER याद है तो अप अपना PNR NUMBER बता कर ही आप TICKET चेकर से बच सकते है यानि जो TT है वो कुछ नहीं कहेगा क्यू की TT हमेशा TICKET मांगता है पर अगर यहाँ पर आप अपना PNR NUMBER बता दोगे TT कुछ नहीं खायेगा और आपको छोर देगा
TamilRockers 2021 Movies Download : अगर आप चाहते है की आपको TamilRockers movies Download करने…
digital-marketing-kya-hai-hindi क्या आपको मालूम है इस वक़्त पूरी दुनिया Digital हो रही है . ऐसे…
आज में आपके सामने एक ऐसा टॉपिक लेके आया हु How to make money online…
ATM Ka Full Form क्या है? ATM आज के इस युग में सबसे जयदा प्रचलित…
Full Form OF PS | पी एस का फुल फॉर्म हिन्दी आज हम बात करेंगे…
GSM Full Form in Hindi जीएसएम क्या होता है जी एस एम का पूरा…
View Comments