SDM full form| एसडीएम क्या है, कैसे बने | Full form of SDM
तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर SDM full form एक एसडीएम ऑफिसर कैसे बनते हैं और एसडीएम का फुल फॉर्म क्या है तथा एसडीएम ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है जो हम आपको बताने जा रहे हैं
तो आइए देखते हैं प्रत्येक छात्र की रूचि अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिलती है अगर देखा जाए तो छात्र जैसे कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर या आईएएस आईपीएस बनना चाहता है परन्तु किसी भी छेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिसरम और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है
SDM full form | एसडीएम की फुल फॉर्म क्या है
sub divisional magistrate
उप प्रभागी न्यायाधीश
आप SDM Officer कैसे बन सकते है
एसडीएम बनने के लिए आपके पास 2 तरीके होते है जिनसे अप SDM बन सकते है UPSC EXAM, PCS EXAM
1: UPSC EXAM
पहला तरीका है यूपीएससी एग्जाम यूपीएससी की परीक्षा अगर आप पास करते हैं तो आप एसडीएम बन सकते हैं अगर आप टॉप रैंक हासिल करते हैं तो आप आईएस बनते हैं
और एक आईएएस या कलेक्टर डायरेक्ट DM नहीं बनते पहले उन्हें एसडीएम की post मिलती है 2 या 3 साल तक वह एसडीएम रहते हैं उसके बाद प्रमोशन होकर आईएएस ऑफिसर DM बन जाते हैं तो इस तरीके से आप SDM बन सकते हैं
2: PCS EXAM
दूसरा तरीका है वह पीसीएस एग्जाम जिस प्रकार नेशनल लेवल पर यूपीएससी एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है जिससे आईएस बनते हैं उसी तरीके से स्टेट लेवल पर स्टेट गवर्नमेंट स्टेट पब्लिक कमीशन स्टेट लेवल पर एग्जाम लेती है उससे पीसीएस बनते हैं पीसीएस में जब आप हाईएस्ट या टॉप रैंक हासिल करते हैं तब आप एसडीएम बनते हैं
SDM FULL FORM, SALARY, EXAM, SDM FULL FORM IN HINDI
SDM full form | एसडीएम की फुल फॉर्म क्या
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
हम बात करेंगे शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा यानी कि ऐज के बारे में और इन सब चीजों के बारे में जब डिस्कस करेंगे तो देखा जाएगा कि एक प्रशासनिक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है होना चाहिए
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक होना चाहिए ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए जो स्टूडेंट एसडीएम बनने का इच्छुक हो इस स्नातक के अंतिम वर्ष के सभी छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं
SDM बनने की हेतु आयु सीमा
सभी स्टूडेंट की न्यूतम ऐज 21 साल और अधिक्तम आयु सामान्य वर्ग के लिए 40 साल
SC -ST OBS– के लिए 45 साल और pwd के लिए 55 साल निर्धारित की गयी
SDM officer बनने हेतु परीक्षा
SDM को उप प्रभागीय नयाधिस कहते है सभी जिलो में एक SDM अधिकारी नियुक्त होता है अभ्यर्थियों को SDM बनने हेतु दो विकल्प उपलब्ध है
पहला विकल्प राज्य स्तर सिविल सेवा परीक्षा
दूसरा विकल्प राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इस पद पर नियुक्त प्राप्त कर सकते है
SDM FULL FORM IN HINDI
प्ररभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
मुख्य परीक्षा (Main Examination)
इंटरव्यू (interview )
अप इन्ही तीनो परीक्षा के माध्यम से SDM बन सकते है
SDM OFFICER का वेतन
SDM की वेतन की बात की जाये तो कही भी निर्धारित नहीं की गयी है
लेकिन बहुत खुज बीन व मुख टापिको को सर्च करके हमने आपको बताया है
तो यहाँ पर जो बात है sdm अधिकारी का जो वेतन है ग्रेड पे अनुसार न्यूतम वेतन 53,100 रूपये से लेकर 67,700 रूपये तथा अथिकतम 1,03,314 रूपये प्राप्त होता है
upsc full form | UPSC का फुल फॉर्म क्या है
Meme Meaning in Hindi | Meme कैसे बनाते है | Indian Memes
SSC full form | SSC क्या है पूरी जानकारी | CGL full form
PNR Full Form | PNR फुल फार्म क्या होता है
दोस्तों अगर आपको SDM full form से रिलेटेड जो जानकारी आपको चाहिए थी आपको समझ आ गया होगा
दोस्तों whatisfullform.in का ये लेख SDM full form क्या हैं, SDM full form in hindi , full form of SDM, EXAM, SDM SALARY आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स में लिखकर बताये।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर करे अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट्स के पूछ सकते